Ghazipur News: अंडरपास में जमा पानी, लोगों का आवागमन प्रभावित, समाधान की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर के अंडरपास रेलवे पुलिया में जल जमाव की समस्या गंभीर हो गई है। इस समस्या से आसपास के 10 गांवों के लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिया में जमा पानी से आवागमन बाधित हो रहा है। विद्यालय जाने वाले बच्चे भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें रोज इस जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है।
दैनिक भास्कर की टीम ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने अपनी व्यथा बताई। आम राहगीर बनारसी, मुन्नू, रमेश यादव और शैलेश यादव ने बताया कि वे रोज इस समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण हमें आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है। अंडरपास में पानी जमा होने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।