Today Breaking News

गाजीपुर में चोरी करते हुए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के उतराव ग्राम सभा में एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर करीमुद्दीनपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जरला और पिता का नाम जय सिंह चौहान बताया। उसने कबूल किया कि वह दिन में रेकी करता था और रात में चोरी को अंजाम देता था। 20 जुलाई को भी इसी ग्राम सभा में चोरी हुई थी।

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने सारा राज खोल दिया। उसने बताया कि चोरी का सामान मोहम्मदाबाद के एक सुनार की दुकान पर बेचा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

करीमुद्दीनपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि मामले की जाँच चल रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी अकेला नहीं है। इस गिरोह के अन्य सदस्य भी हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। इससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
 
 '