Today Breaking News

गाजीपुर डीएम और एसपी ने ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के बाद रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गोदाम की साफ-सफाई और रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही मशीनों की स्थिति की जांच की गई। अधिकारियों ने गोदाम में लागू सुरक्षा मानकों की गहनता से समीक्षा की।

इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार भी मौजूद थे। साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह और प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 
 '