गाजीपुर में जमीन विवाद में अधेड़ की मौत, बेटी का आरोप- पिता और चाचा ने की पिता की हत्या
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव में जमीन विवाद ने एक और जान ले ली। योगेंद्र प्रसाद (50) का शव मड़ई में रस्सी से बंधा मिला। मृतक की बेटी पूजा भारती ने अपने दादा और चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है।
पूजा ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ खेत में धान की रोपाई करने गई थी। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मड़ई में पिता की गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी और वह जमीन पर पड़े थे। पूजा के अनुसार, सुबह से ही उनके दादा और चाचा झगड़ा कर रहे थे।
योगेंद्र का अपने पिता और भाइयों से कई वर्षों से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर कई बार पंचायतें हुई थीं। मामला थाने तक पहुंच चुका था।
बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की बेटी की शिकायत पर उसके दादा, चाचा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।