Today Breaking News

गाजीपुर जिला अस्पताल से फरार हुआ बदमाश मुठभेड़ में घायल, कांस्टेबल निलंबित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती रात जिला अस्पताल से एक घायल बदमाश फरार हो गया। शिवम चौहान उर्फ परमहंस नाम का यह बदमाश बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हीं में से शिवम चौहान बीती रात फरार होने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के अनुसार, बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वही वहां तैनात कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया।

शिवम चौहान उर्फ परमहंस मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर का रहने वाला है। शिवम के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। रानीपुर थाने में उस पर धारा 120B, 392, 411 के तहत मामला दर्ज है। इसी थाने में उसके खिलाफ धारा 307 और 504 का भी मामला है।

गाजीपुर के कोतवाली थाने में भी शिवम पर धारा 307 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। सरायलखन्सी थाने में उस पर लूट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। जंगीपुर थाने में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मामलों में वह आर्म्स एक्ट के तहत भी वांछित था।
 
 '