Today Breaking News

बनारस जा रही डेमू ट्रेन में फंसा ओएचटी तार, 10 पोल तक टूटा तार, कई एक्सप्रेस भी प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे जखनियां-सादात रेलवे स्टेशन के बीच एक बड़ी दुर्घटना टल गई। भटनी से वाराणसी सिटी जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में ओएचटी तार फंस गया। ट्रेन की तेज गति के कारण तार लगातार 10 पोल तक टूटकर ट्रेन पर गिर गया।
हुरमुजपुर गांव के पास किलोमीटर संख्या 103/7 पर यह घटना हुई। ऑटो कट सिस्टम के कारण बिजली की आपूर्ति तुरंत बंद हो गई, जिससे ट्रेन में आग लगने की संभावना टल गई।

सादात रेलवे स्टेशन मास्टर ने तुरंत मऊ और औड़िहार से टावर वैगन की मांग की। रेलवे इंजीनियर के नेतृत्व में मैकेनिक टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया। ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक वहीं खड़ी रही। कई यात्री ई-रिक्शा और टेम्पो से अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

इस घटना का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। काशी-दादर एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ओएचटी तार की मरम्मत में कई घंटे लग सकते हैं। डीजल इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को आगे भेजने की योजना बनाई गई।
 
 '