ताजा समाचार...गुरु पूर्णिमा पर गाजीपुर के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में विशेष आयोजन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर, 10 जुलाई 2025: गाजीपुर जिले के जखनियां स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने अपने गुरु बालकृष्ण यति महाराज के चित्र पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
समाचार हाइलाइट्स:
स्थान: सिद्धपीठ हथियाराम मठ, जखनिया, गाजीपुर
तारीख: गुरु पूर्णिमा, 10 जुलाई 2025
मुख्य वक्ता: महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज
इस अवसर पर देशभर से आए हजारों शिष्यों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि गुरु की कृपा जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि यह सिद्धपीठ साधना की ऊर्जामयी भूमि है, जहां मां स्वयं भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।महंथ जी ने जोर देकर कहा कि भगवान को मंदिर की चारदीवारी में नहीं, अपने हृदय में खोजना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह शरीर पंचतत्वों से बना है और भगवान इसी में निवास करते हैं।
मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान है, जिसके लिए गुरु की शरण अनिवार्य है।उन्होंने आगे जोड़ा कि आडंबरों से नहीं, बल्कि सच्चे मन से गुरु की सेवा और तप से जीवन में सफलता मिलती है। गुरु द्वारा प्रदान किया गया ज्ञान ही सच्चा प्रसाद है, जिससे आत्मा का उद्धार होता है। कार्यक्रम में कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, आचार्य विनोद पांडे, देवराहा बाबा बिरनो समेत कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं। साथ ही, सिद्धपीठ भुड़कुड़ा में भी शिष्यों ने गुरु पूजन कर आध्यात्मिक उत्सव में भाग लिया।