Today Breaking News

गाजीपुर में रेल लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, नगसर स्टेशन के पास रेलपथ की मरम्मत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दिलदारनगर-तारीघाट ब्रांच लाइन पर रेलवे विभाग ने ट्रेनों की गति बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। नगसर स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर तक रेलपथ अभियंत्रण विभाग ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। विभाग ने सुबह 10:40 से दोपहर 1:10 बजे तक ब्लॉक लेकर गिट्टी पैकिंग का कार्य किया।
इस दौरान रेल पटरी और स्लीपर बदलने के साथ पैकिंग मशीन से रेल पटरी की ऊंचाई बढ़ाई गई। मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। दिलदारनगर से गाजीपुर सिटी जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन (53645) अपने निर्धारित समय 11:30 के बजाय 1:17 बजे रवाना हुई।

इसी तरह गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर आने वाली ट्रेन (65103) दोपहर 12 बजे के बजाय 1:30 बजे चली। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण दिलदारनगर से जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
 '