Today Breaking News

'राजी बोल जा' एक्ट्रेस भविया का अभिनेता उत्तर कुमार ने किया शारीरिक शोषण, एक्ट्रेस बोलीं- जो कहा सब किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस को एक हरियाणवी अभिनेत्री भविया ने हरियाणवी गायक और अभिनेता उत्तर कुमार के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। यह अभिनेत्री सुपरहिट गाना "राजी बोल जा" से प्रसिद्धि पाने वाली 25 वर्षीय कलाकार हैं।
अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि "राजी बोल जा" गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें फिल्मों में अवसर देने के साथ विवाह का वादा किया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में कई बार उन्हें फार्म हाउस और प्राइवेट ऑफिस में बुलाया गया। वहां उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।

पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने शादी और करियर को लेकर सवाल किए, तो उनके साथ जातिगत अपमान किया गया। साथ ही फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी भी दी गई।

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला 2023 से चल रहा है।

अभिनेत्री द्वारा दिए गए डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभिनेता की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
 '