अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा आज, 72 बिस्वा में बन रहे नए ठिकाने का करेंगे शुभारंभ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ. आजमगढ जिले के अनवरगंज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का नया ठिकाना बनकर लगभग तैयार हो गया है। इस नए आशियाने में रहने के साथ ऑफिस भी बनाया गया है। गुरुवार को अखिलेश यादव दोपहर 12:30 पहुंचेंगे। कैंपस परिसर में जर्मन हैंगर लगाया जा चुका है। इसके साथ ही 25 हजार से अधिक लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है।
सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ में हैं। वह तैयारियों में जुटे हुए हैं। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे जिसके बाद 2019 में अखिलेश यादव चुनाव जीते।
2024 में सपा सुप्रीमो के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ से सांसद हैं। ऐसे में सपा आजमगढ़ को अपनी परंपरागत सीट मानती है। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के आसपास के बड़ी संख्या में विधायक सांसद और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी शामिल होने आ रहे हैं।
आजमगढ़ से सपा पूर्वांचल की 117 सीटों को साधने की कोशिश करेगी। राजधानी लखनऊ से मध्यांचल की मॉनिटरिंग करने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सैफई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
ऐसे में पूर्वांचल अछूता रह जा रहा था। उसी कमी को पूरा करने के लिए सपा ने अपने पुराने गढ़ आजमगढ़ को चुना। जिससे आजमगढ़ से पूरे पूर्वांचल की सीटों की मजबूत पहरेदारी की जा सके।
आजमगढ़ के एक छोर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर है तो दूसरे छोर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। ऐसे में सपा सुप्रीमो आजमगढ़ को केन्द्र बिन्दु बनाकर पूर्वांचल को साधने की कवायद में जुटे हुए हैं।