Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूल बस से कुचलकर 12 साल के बच्चे की मौत, शव से लिपटकर बेसुध हुई मां

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय अकराव के पास स्कूल बस की चपेट में आने से 12 वर्षीय अमन बिंद की मौत हो गई। अमन दूध लेकर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। अमन 7वीं का छात्र बताया जा रहा है।
अमन अपने पिता रामविलास बिंद का इकलौता पुत्र था। रामविलास मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। स्कूल बस ने अमन के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमन अपने परिवार के दूध व्यवसाय में मदद करता था। घटना उस समय हुई जब वह सुबह किसी को दूध देने जा रहा था। एक तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने सरकारी स्कूल के पास अमन को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूध का डिब्बा दूर जा गिरा। स्कूल बस समेत चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

इधर अमन की मां उसके वापस आने का इंतजार कर रही थी, ताकि उसे तैयार करके स्कूल भेज सके। लेकिन तब तक हादसे की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अमन की मां प्रियंका देवी अपने इकलौते बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गईं और उसके शव से लिपटकर रोने लगी। स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सड़क पर जाम लग गया।

शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश शुरू की। ग्रामीण दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी जय कुमार के अनुसार, अमन रामविलास बिंद का इकलौता बेटा था।

अमन के परिवार में दो छोटी बहनें हैं। उसकी मां प्रियंका देवी की हालत बेहद खराब है। वह लगातार रो रही हैं। उर्मिला देवी ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि अमन जब दूध देने गया था, तभी स्कूल बस ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
 '