गाजीपुर जिला सचिवालय कार्यालय में वरिष्ठ सहायक घूस लेते गिरफ्तार, 20 हजार लेते एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अभिनव कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अभिनव कुमार सिंह जिला सचिवालय कार्यालय में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
वाराणसी एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अभिनव कुमार सिंह ग्राम वाह सैयदराजा, थाना जमानिया, गाजीपुर के निवासी हैं।
मामला प्रमोद सिंह का है, जो 30 जून 2025 को जिलाधिकारी गाजीपुर कार्यालय से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि महालेखाकार के आदेश के बावजूद उनका जीपीएफ का पैसा नहीं मिला। इस पर उन्होंने वाराणसी के एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई।
वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह ने जीपीएफ की राशि निकालने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की। यह राशि दो किश्तों में मांगी गई - 20 हजार पहले और 20 हजार बाद में। जब शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अभी-अभी रिटायर हुए हैं, कुछ रहम करिये। तब भी आरोपी ने रिश्वत पर जोर दिया, और रिश्वत को दो किश्तों में देने को कहा था।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। टीम शिकायतकर्ता के साथ डीएम ऑफिस पहुंची। कलेक्ट्रेट सचिवालय में जैसे ही आरोपी ने 20 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को कोतवाली थाना ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।