Today Breaking News

किश्तों पर भारत गौरव ट्रेन में मिलेगा टूर, 9 रात और 10 दिन का होगा सफर, इन तीर्थ स्थल पर जाएगी ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. झांसी से आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन 13 सितंबर को चलने जा रही है। इस ट्रेन में गया से लेकर कोलकता तक यात्रा करने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपके पास किराए के पूरे पैसे नहीं हैं तो भी आप यात्रा पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी यात्रा फाइनेंस करानी होगी, जिसका भुगतान किश्तों में किया जा सकेगा।
आईआरसीटीसी इस ट्रेन को आगरा कैंट से शुरू करेगा। इसके बाद यह गाड़ी ग्वालियर के रास्ते झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी होते हुए गया के रास्ते विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाएगी। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच लगाए गए हैं। इसमें अलग-अलग किराए पर अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, जो यात्री किश्तों पर यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें हर महीने न्यूनतम 649 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, इसकी टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक की जा सकेगी।

इन तीर्थ स्थल पर जाएगी ट्रेन
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन का टूर 9 रात और 10 दिन का होगा। इस टूर में ट्रेन सबसे पहले गया विष्णुपद मंदिर, पूरी के जगन्नाथ मंदिर, ओडिशा के कोणार्क मंदिर, कोलकता के गंगासागर, जसडीह के वैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, अयोध्या के राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के लिए भी ले जाएगी। वहीं, जिस रेलमार्ग से यात्रा शुरू हुई थी, उसी रेलमार्ग के स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाया जाएगा।

स्लीपर क्लास वाले यात्रियों का खर्च
स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का पैकेज 18,460 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 17,330 है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने) नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

थर्ड एसी क्लास वाले यात्रियों का खर्च
थर्ड एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ठहरने समेत 30,480 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। साथ ही प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 29,150 रुपए देना होगा। इसमें थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

सेकेंड एसी क्लास वाले यात्रियों का खर्च
सेकेंड एसी कोच में यात्रा करने वालों को 40,300 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं, प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 38,700 रुपए है। इसमें सकेंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।
 
 '