गाजीपुर में बस से टेंपो की टक्कर, दो घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक निजी बस और टेंपो की टक्कर हो गई। सलामतपुर पुलिया के पास हुए इस हादसे में टेंपो सवार दो लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे खाई में लटक गई।
लखनऊ से बरेसर जा रही निजी बस सलामतपुर पुलिया के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहे टेंपो से उसकी टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण चालक टक्कर नहीं टाल सका। टक्कर में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बस में सवार सभी 24 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।