Today Breaking News

गाजीपुर में हाइड्रा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घर में छाया मातम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे क्रॉसिंग के पास हाइड्रा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बबेड़ी गांव निवासी सुंदर बिंद के रूप में हुई है।
घटना शाम के समय प्रकाशनगर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के करीब हुई। सुंदर बिंद (35) अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान वह हाइड्रा की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाइड्रा को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '