गाजीपुर में ईंट लदे ट्रैक्टर से 4.5 लाख की 85 पेटी शराब जब्त, 4 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने असांव के पास से दो ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से 4.5 लाख रुपये की 85 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हरिराम नौली, नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के कृष्ण कुमार राय उर्फ डब्लू राय, झारखंड के रांची जिले के लोहदरा थाना क्षेत्र के छोटू बोंगा और जमानियां थाना क्षेत्र के सोनहरियां के नारायण राम शामिल हैं। एक अन्य तस्कर चंदन राय उर्फ भुल्लन राय फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा,आरक्षी अभिनव यादव,आरक्षी विष्णु मौर्या और आरक्षी चन्द्रदेव के साथ असांव गाँव के समीप मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,इसी दौरान दो ईंट लदे ट्रैक्टर तेजी से आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
ट्रैक्टरों से 10 पेटी बीयर, 20 पेटी देशी शराब, 43 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब, 9 पेटी डार्क ब्लू, एक-एक पेटी बलेंडर प्राइड, आरएस 750ML और आरएस 375ML बरामद हुई। शराब को ईंटों के बीच त्रिपाल से ढककर छिपाया गया था।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि पुलिस ने सभी शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।जबकि शराब और ट्रैक्टरों को जब्त कर उसे सीजकर दिया गया है।