गाजीपुर में गंगा का बढ़ा जलस्तर, नाव यात्रा खतरनाक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा नदी में जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण चोचकपुर और नगवा घाट के बीच नाव यात्रा खतरनाक हो गई है। नदी की तेज धारा यात्रियों के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।
नदी का जलस्तर पिछले दो दिनों में लगातार बढ़ रहा है। चोचकपुर नाव घाट से यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाव जब नदी के मध्य पहुंचती है, तो पानी का तेज बहाव यात्रियों में भय उत्पन्न कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने करंडा थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि जब तक नदी का जलस्तर सामान्य नहीं होता, तब तक चोचकपुर से नगवा घाट के बीच नाव सेवा को स्थगित कर दिया जाए। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना जा रहा है।