Today Breaking News

गाजीपुर में सोने चाँदी की दुकान में चोरी, दीवार में छेद कर तिजोरी से लाखों रुपए के आभूषण चुराए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के औड़िहार बाजार में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में छेद कर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए।
घटना गोपालपुर निवासी धर्मेंद्र वर्मा उर्फ लल्लन सेठ की दुकान में हुई। स्टेशन रोड स्थित इस दुकान को रोजाना रात 9 बजे बंद किया जाता है। मंगलवार को बारिश के बाद करीब 11 बजे जब लल्लन सेठ का बेटा अतुल दुकान खोलने पहुंचा, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गया।

दुकान में रखी दो तिजोरियों में से एक खुली मिली। इसमें रखे आभूषणों के खाली डब्बे बिखरे पड़े थे। जांच में पता चला कि चोरों ने पीछे की दीवार में करीब 15 इंच का छेद किया था। अतुल ने तुरंत अपने पिता और पुलिस को सूचना दी।

सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। दुकान की मुख्य और सबसे मजबूत तिजोरी सुरक्षित है। दुकान मालिक की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लल्लन सेठ ने बताया कि चोरी के सटीक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दोनों तिजोरियों में रखे आभूषणों का मिलान चल रहा है।
 
 '