Today Breaking News

गाजीपुर में करंट से किशोर और किसान की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से एक किशोर और एक अधेड़ की मौत हो गई। दोनों मामलों में परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अवराकोल ग्राम पंचायत में 15 वर्षीय रौनक चौहान मोबाइल चार्जिंग करते समय करंट की चपेट में आ गया। प्लग में चार्जर लगाते वक्त वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे मऊ के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रौनक के पिता का नाम राम बहादुर चौहान है। परिजनों ने टौंस नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया।

दूसरी घटना महुआरी गांव में हुई। यहां 50 वर्षीय मोछू चौहान खेत में धान की रोपाई के लिए ट्यूबवेल चला रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मोछू कंस्ट्रक्शन ठेकेदारी का काम करते थे। उनके तीन पुत्र हैं। उनके पिता का नाम दुर्लभ चौहान है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई के बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
 '