गाजीपुर में फायरिंग मामले में फरार दो बदमाश गिरफ्तार, देशी तमंचा और कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में असलहे के दम पर फायरिंग कर खेत जोतने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तीन देशी तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीते रविवार रात खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के साथ विपक्षियों द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। उपनिरीक्षक अरुण पांडेय हमराह पुलिस बल के साथ आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे थे। इसी दौरान लहुआर सोनहरिया-सैदाबाद तिराहे के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगवान यादव (55 वर्ष), पुत्र गिरजा यादव और संदीप यादव (22 वर्ष), पुत्र शिवलाल सिंह यादव के रूप में हुई है। दोनों जगदीशपुर के निवासी हैं।
कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही शेष अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया है।