Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने दो अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कासिमाबाद और बरेसर थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
कासिमाबाद पुलिस ने उप निरीक्षक उमाशंकर सरोज के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नसरुद्दीनपुर पुलिया के पास से हरिओम जयसवाल को गिरफ्तार किया। हरिओम ग्राम चकजैनब, थाना बरेसर, जनपद गाजीपुर का निवासी है।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हरिओम के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना कासिमाबाद में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 323/504/506 भादवि और धारा 352/351(3) BNS के मामले शामिल हैं। इसके अलावा थाना बरेसर में भी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
दूसरे मामले में, बरेसर पुलिस ने उप निरीक्षक घनश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। विशाल राजभर नामक 21 वर्षीय अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर मुबारकपुर-जुगनू तिराहा मार्ग से पकड़ा गया। विशाल ग्राम परसिया नंबर 2, थाना रसड़ा, जनपद बलिया का रहने वाला है।

विशाल के खिलाफ थाना बरेसर में धारा 137(2), 87, 64(2)(m) BNS और धारा 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गाजीपुर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है।
 
 '