गाजीपुर में सावन में खुलेआम बकरा काटने पर अवैध मीट की दो दुकानों पर 10-10 हजार का जुर्माना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सावन के पवित्र माह में खुलेआम सड़क के किनारे बकरा काटने से नाराज नगर के मोहल्ले वालों ने शुक्रवार को सैदपुर एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को पत्र सौंपकर शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने सैदपुर लेखपाल सूरज त्रिपाठी को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। लेखपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
जांच के दौरान मीट की दो दुकानों का संचालन अवैध तरीके से पाया गया। इस पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई।
इन दुकानों के आसपास रिहायशी इलाके हैं। यहां रहने वाले लोगों में सावन के पवित्र माह के दौरान सड़क पर खुलेआम बकरा काटने को लेकर नाराजगी है।
लेखपाल सूरज त्रिपाठी ने बताया कि सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी दुकान पर सामने पर्दा डालकर इसका संचालन करें। दुकान के बाहर अपना लाइसेंस भी चस्पा करें।
उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई रखने और जानवरों के अपशिष्ट को जहां-तहां न फेंकने के निर्देश दिए। लेखपाल ने चेतावनी दी कि दुकानों की पुनः जांच की जाएगी और अवैध तरीके से संचालित दुकानों पर और कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।