Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी के सहयोगी की संपत्ति कुर्क, अवैध धन से खरीदी थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के आर्थिक सहयोगी रविंद्र नारायण सिंह की संपत्ति कुर्क कर ली है। आफ्सा अंसारी 50,000 रुपये की इनामी फरार अपराधी है।
रविंद्र नारायण सिंह, M/S विकाश कंस्ट्रक्शन में आफ्सा अंसारी के साथ पार्टनर हैं। उनकी संगठित अपराध से अर्जित भूमि जब्त की गई है। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत 60 लाख रुपये है।

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की संस्तुति पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा कुर्की का आदेश जारी किया गया था।

जांच में पाया गया कि आफ्सा अंसारी और रविंद्र नारायण सिंह द्वारा संचालित फर्म से आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड को लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये अंतरित किए गए थे। आगाज इंजीनियरिंग की मुख्य डायरेक्टर और चेयरपर्सन आफ्सा अंसारी हैं।

रविंद्र नारायण सिंह ग्राम डोमनपुरा (बालापुर), थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने और अपने तथा गैंग के अन्य सदस्यों के लिए आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य किए। इन अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से खरीदी गई संपत्ति को अब पुलिस ने जब्त कर लिया है।

कुर्क की गई भूमि मौजा डोमनपुरा तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में स्थित है। यह आवंटन संख्या 194 रकबा 0.142 में से 0.071 हेक्टेयर है। रविंद्र ने इसे मिथिलेश प्रसाद और ऋतुराज से खरीदा था। दोनों विक्रेता क्रमशः सैदपुर और बालापुर डोमनपुरा के निवासी हैं।
 
 '