गाजीपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश भाई के साथ गिरफ्तार, अस्पताल से फरार हुआ था आरोपी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस को उसके भाई सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।
फरारी के बाद पुलिस कर रही थी दबिश
शिवम की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थीं। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जंगीपुर थाने के प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को सूचना मिली कि फरार इनामी बदमाश बलिया रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है।
टीम ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो दोनों आरोपी फेफना की ओर भागने लगे। रामपुर जीवन क्षेत्र में स्थित एक पुल के पास दोनों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
करीब एक हफ्ते पहले, एक पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद शिवम चौहान को गिरफ्तार कर गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह न्यायिक अभिरक्षा में आर्थो सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 12 पर इलाज करवा रहा था। सुरक्षा में तैनात थाना जंगीपुर के तीन सिपाहियों की मौजूदगी के बावजूद वह शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गया था।
इस घटना के बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर तीनों सिपाहियों, प्रभुनंदन पासवान, शिवगोविंद और सोनू सरोज को निलंबित कर दिया गया था।
बदमाश के खिलाफ 10 से ज्यादा संगीन मुकदमे
शिवम चौहान मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों को जिला कारागार भेज दिया गया है।