ग़ाज़ीपुर में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मर्दानपुर में बुधवार शाम एक महिला की फावड़े से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान वंदना देवी के रूप में हुई है, जो शैलेंद्र कुमार की पत्नी थी।
घटना शाम 6:00 बजे की है जब वंदना अपने खेत में चरी काटने गई थी। इसी दौरान उसके पूर्व पति जयप्रकाश राम ने उससे विवाद किया। विवाद के बाद जयप्रकाश ने फावड़े से कई वार कर वंदना की मौके पर ही हत्या कर दी।
इस घटना में बीच-बचाव करने आई वंदना की जेठानी कौशल्या भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया।
मृतका के तीन बच्चे हैं जिनकी स्थिति दयनीय है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी जयप्रकाश राम की तलाश शुरू की थी।
शादियाबाद पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश राम को गुरैनी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, कांस्टेबल आशीष कुमार यादव और कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल थे।