अफजाल अंसारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को फोरलेन बनाने की मांग रखी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अफजाल अंसारी ने वर्तमान संसद सत्र के दौरान नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग) को फोरलेन बनाने की मांग रखी।
अंसारी ने बताया कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है। इस पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। उन्होंने गडकरी से आग्रह किया कि जिस प्रकार देश के अन्य क्षेत्रों में फोरलेन और सिक्स लेन मार्ग बनाकर विकास किया गया है, उसी तरह इस मार्ग को भी फोरलेन बनाया जाए।
सांसद ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से पूर्वांचल क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि इस कार्य के लिए पूर्वांचल की जनता उनकी आभारी रहेगी। गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग के विस्तार से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।