Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड पर एक अज्ञात शव मिला है। भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 690/24-26 के मध्य शव पड़ा हुआ था।
खेत में काम करने जा रहे मजदूरों ने शव को देखा। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से सेवराई पुलिस चौकी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। उसने चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। सेवराई चौकी के इंचार्ज पुष्पेश दुबे ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर के मोर्चरी हाउस भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 
 '