गाजीपुर में गंगा का जलस्तर 24 घंटे में ढाई मीटर बढ़ा, 15 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा पानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में ढाई मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के अनुसार, गंगा का जलस्तर प्रति घंटे 15 सेमी की दर से बढ़ रहा है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक गंगा का जलस्तर 54.360 मीटर पर पहुंच गया। गाजीपुर में चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर है, जबकि सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर निर्धारित है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड से आ रहे पानी और उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
स्थानीय निवासी ने बताया कि पहले जहां छोटी नावें नदी की मध्य धारा में चलती थीं, अब वे किनारे से ही संचालित की जा रही हैं। मल्लाह मन्नू निषाद के अनुसार, पिछले दो दिनों में गंगा का जलस्तर लगभग 15 फीट बढ़ गया है।
हालांकि अभी नदी का जलस्तर सामान्य स्तर से नीचे है, फिर भी भविष्य में संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों के निवासी चिंतित हैं। जिला प्रशासन एलर्ट मोड में आ गया है और लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। आपदा विशेषज्ञ का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पानी का स्तर घट सकता है।