Today Breaking News

रेलवे की सौगात...गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ से नई ट्रेनें, रामेश्वरम और जम्मूतवी तक आसान रेल यात्रा, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी! पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने रेल बोर्ड को नई ट्रेन सेवाओं का प्रस्ताव भेजा है, जिससे गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, और रामनगर जैसे शहरों से देश के प्रमुख स्थानों तक रेल यात्रा आसान होगी। 
प्रस्तावित ट्रेनें रामनगर-उदयपुर सिटी (द्विसाप्ताहिक), गाजीपुर सिटी-रामेश्वरम वाया बरेली (प्रतिदिन), आजमगढ़-बांद्रा (साप्ताहिक), और बलिया-जम्मूतवी (प्रतिदिन) शामिल हैं। इन नई ट्रेनों से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बीच रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।  
प्रमुख रूट और यात्रा का समय
गाजीपुर सिटी-रामेश्वरम (साप्ताहिक): यह ट्रेन लगभग 2600 किलोमीटर की दूरी 48-50 घंटों में तय करेगी। तीर्थयात्री और दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद सुविधाजनक होगी।  
बलिया-जम्मूतवी (प्रतिदिन): 1315 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 25-26 घंटों में पूरा करेगी, जिससे जम्मू-कश्मीर की यात्रा आसान हो जाएगी।  
आजमगढ़-बांद्रा (साप्ताहिक): यह सेवा मुंबई और यूपी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी।  
गाजीपुर सिटी-बरेली (प्रतिदिन): स्थानीय यात्रियों के लिए यह दैनिक सेवा सुविधाजनक होगी।  
रामनगर-उदयपुर सिटी (द्विसाप्ताहिक): पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण होगी।

रेलवे की तैयारियां और सुविधाएं
वरिष्ठ यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया ने निर्देश दिए हैं कि इन ट्रेनों के लिए अनुरक्षण, बिस्तर (लिनेन), रनिंग रूम, और टिकट निरीक्षक रेस्ट रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कदम क्षेत्रीय रेल नेटवर्क को मजबूत करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
रेल बोर्ड की मंजूरी का इंतजार
आशीष भाटिया ने बताया कि रेल बोर्ड की मंजूरी के बाद इन ट्रेनों के संचालन की तारीख और समय-सारणी की घोषणा की जाएगी। यह प्रस्ताव तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, और नियमित यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी सौगात है।  
 
 '