इतनी खूबसूरत हो...छूने का मन कर रहा, शिकायत करने आई महिला से दरोगा ने की अश्लील बातें, लाइन हाजिर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. आपका चेहरा मासूम जैसा लगा, आपको छूने का मन कर रहा था। मन कर रहा था, आपका सर सहला दें, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। इसमें कोई अन्यथा मत लीजिएगा। इतनी खूबसूरत हो तुम, तुम्हें एक नहीं 10 आदमी मिल जाएंगे।'
![]() |
यह फोटो दरोगा पवन कुमार की है। |
इस तरह की बातें बांदा के एक दरोगा पवन कुमार ने ससुराल वालों से परेशान एक महिला से कीं। पवन कुमार बरछा चौकी में तैनात है। वह पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के नाम पर उससे ही अश्लील बातें, बदतमीजी और अनैतिक डिमांड करने लगा। महिला ने फोन में दरोगा की बातें रिकॉर्ड कर लीं।
पीड़ित महिला के मुताबिक, दरोगा ने उससे अश्लील बातें करते हुए अश्लील इशारे किए और परेशान किया। इसके बाद दरोगा ने उसी बात नहीं मानने पर ससुराल वालों को मुकदमे से निकालने और मुकदमा खत्म करने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला ने दरोगा की फोन कॉल को रिकॉर्ड किया और बुधवार को पुलिस अधीक्षक (SP) के ऑफिस में जाकर फरियाद की। एसपी को फोन की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी का है।
एक गांव में रहने वाली महिला ने 15 जून को अपने ससुराल वालों के खिलाफ कालिंजर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच बरछा पुलिस चौकी को दी गई थी। चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने इस मामले की जांच शुरू की थी।
पीड़ित महिला का कहना है कि जांच अधिकारी पवन कुमार उससे अश्लील बातें करता है। फोन करके मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है। गंदे इशारों और अनैतिक डिमांड को मानने से जब महिला ने इनकार कर दिया, तो दरोगा ने चार्जशीट से मुख्य आरोपियों के नाम ही हटा दिए।
![]() |
यह फोटो महिला की अपने पति के साथ है। |
महिला ने बताया- मेरी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 2 मार्च, 2016 को श्याम जी पांडेय के साथ हुई थी। पति पहले ढोलक बजाने का काम करता था, लेकिन अभी कुछ नहीं कर रहा है। मेरे दो बेटे हैं। मेरी ससुराल में ससुर लालता प्रसाद पांडेय, सास मीरा, जेठ रामजी, जेठानी पूजा पांडेय हैं।
शादी के बाद से ही मेरे ससुराल पक्ष के लोग लगातार मुझे किसी-न-किसी बात को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं। ये लोग मुझसे मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। बार-बार घर से निकाल देते हैं।
जब मैं यह बात अपने मायके वालों को बताती हूं, तो मेरे पिता भी कहते हैं कि अब तुम्हें वापस नहीं आना है। ऐसे में मैं बहुत मजबूर और मानसिक रूप से परेशान हूं। अभी मैं अपने मायके छतरपुर में रह रही हूं।
थाना कालिंजर आकर मैंने अपनी शिकायत की थी। दरोगा पवन कुमार ने केवल आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा दरोगा ने भी मेरे साथ गंदा व्यवहार किया गया। मुझसे फोन पर गंदी-गंदी बातें करता है। दरोगा भी मुझे लगातार धमका रहा है।
अब मेरे ससुराल वाले मुझे धमकी दे रहे हैं कि अगर मैंने उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की, तो वे मुझे और मेरे बच्चों को जान से मार देंगे। न घर में सुरक्षित हूं और न ही मेरे पास रहने-खाने की कोई व्यवस्था है।
![]() |
पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। |
एसपी पलाश बंसल ने बताया- महिला की शिकायत पर दरोगा पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई होगी।