Today Breaking News

गाजीपुर में पैसे के विवाद में दुकान और झोपड़ी में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना पुलिस ने आगजनी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल कुमार यादव ने दो माह पहले 2500 रुपये के विवाद में एक दुकान, झोपड़ी और बाइक को आग लगा दी थी।
पुलिस ने आरोपी को उसके घर गहमर थाना क्षेत्र के खुदुरा गदाईपुर (पथरा) से गिरफ्तार किया। मामले में पीड़ित मंगला यादव की चाय-समोसे की दुकान, रिहायशी झोपड़ी और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना में पीड़ित को 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

पुलिस के अनुसार, अनिल कुमार यादव अक्सर मंगला यादव की दुकान पर आता-जाता था। दोनों के बीच 2500 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने रात में यह वारदात की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजभूषण दूबे सहित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि दुकान,झोपड़ी और बाइक में आगजनी करने वाले आरोपी को उसके घर से दबोच उसका चालान कर दिया गया है।
 
 '