गाजीपुर में पीपल का पेड़ गिरा मकान पर, दो महिलाएं घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अवराकोल में तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। भभीखन राम के मकान पर पीपल का पेड़ गिर गया। इस हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं।
घटना के समय मकान में भोजन कर रही भभीखन राम की 60 वर्षीय पत्नी ललिया देवी और 28 वर्षीय नीतू देवी, पुत्र अतिश सागर पेड़ गिरने से मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर तीनों को बाहर निकाला।
हादसे में ललिया देवी और नीतू देवी को मामूली चोटें आईं। दोनों का प्राथमिक उपचार कराया गया। पेड़ गिरने से मकान की दीवारें और टीन शेड के साथ झोपड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मकान में रखी साइकिल, सिलाई मशीन और खाने-पीने का सामान भी नष्ट हो गया।
क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण मुरारी पांडेय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।