Today Breaking News

पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति दिल्ली में करता है नौकरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला पांच बच्चों की मां है। घटना 22 मई की है। पति कुशहर मल्लाह उस समय नौकरी के लिए दिल्ली में था। 
शीला देवी बांसगांव थाना क्षेत्र के गोडसरी गांव के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति को जब सूचना मिली, वह तुरंत दिल्ली से घर लौटा। उसने बडहलगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई।

कुशहर जब प्रेमी के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। घर वापस आने पर उसे पता चला कि करीब तीन लाख रुपये के जेवरात भी गायब हैं। कुशहर ने अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति पिछले दो महीने से पत्नी की तलाश में अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है।
 
 '