गाजीपुर में धान की रोपाई को लेकर विवाद और मारपीट, दो जिला अस्पताल रेफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के राजभर बस्ती में बुधवार को धान की रोपाई को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है।
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मरदह निवासी शीतल राजभर (20) ने अपने पड़ोसी अवधेश राजभर की बेटी प्रीति राजभर (16) से धान की रोपाई करने को कहा था। प्रीति की ओर से रोपाई से मना करने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। मरदह थाना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है।