Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली चोरी पर कार्रवाई, 7 लोगों पर मुकदमा, कई के कनेक्शन काटे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई के मनिया गांव में विद्युत विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर मेगा चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी अमित सिंह और अवर अभियंता राजकुमार की टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने 7 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया। 6 उपभोक्ताओं पर भार वृद्धि का मामला सामने आया। बकाया बिल न चुकाने वालों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान विभाग ने 53 हजार रुपए की राजस्व वसूली भी की।

विभाग ने कुछ दिन पहले भी यहां चेकिंग अभियान चलाया था। अधिकारियों ने कहा कि जब तक विद्युत अनियमितताएं पूरी तरह समाप्त नहीं होंगी, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।
 
 '