Murder in Ghazipur: गाजीपुर में महिला की निर्मम हत्या, पूर्व पति ने फावड़े से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में थाना शादियाबाद क्षेत्र के मरदानपुर गांव में बुधवार को एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वंदना के रूप में हुई है। वह अपने वर्तमान पति शैलेंद्र कुमार के साथ दिल्ली में रहती थी। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पूर्व पति जयप्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उस वक्त हुई जब वंदना खेत में चरी काट रही थी। उसी दौरान उसका पूर्व पति जयप्रकाश राम वहां पहुंचा और अचानक फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हमले में बीच-बचाव करने पहुंची वंदना की जेठानी कौशल्या भी घायल हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, वंदना ने लगभग 10-15 साल पहले जयप्रकाश को छोड़ दिया था और गांव के ही एक अन्य युवक शैलेंद्र से शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर जयप्रकाश लंबे समय से बदले की नीयत रखे हुए था। मृतका के तीन बच्चे हैं। 7 साल की शिवानी, 6 साल का आर्यन और 1 साल का कल्लू।
पति दिल्ली छोड़कर वाराणसी में कर रहा था काम
वंदना का वर्तमान पति शैलेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। बताया गया है कि बीते एक महीने से वह दिल्ली छोड़कर गांव आ गया था और फिलहाल वाराणसी में निजी काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल कौशल्या को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मरदानपुर के ग्राम प्रधान सिरपत ने बताया कि वंदना सुबह चरी काटने खेत गई थी, तभी उसका पूर्व पति पहुंचा और फावड़े से हमला कर उसकी जान ले ली। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 10-15 साल पहले वंदना अपने पहले पति को छोड़कर शैलेंद्र के साथ भाग गई थी और दोनों ने शादी कर ली थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हत्या के आरोपी पूर्व पति जयप्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि वंदना जब जयप्रकाश को छोड़कर दिल्ली चली गई थी, तब जयप्रकाश ने दूसरी शादी कर ली थी। उस औरत की भी कुछ माह पहले मौत हो गई। वहीं एक माह पूर्व वंदना अपने परिवार के साथ गांव वापस आ गई। तभी से जयप्रकाश उसे अपने वर्तमान पति को छोड़कर अपने पास आने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वंदना बार-बार उसे मना कर देती थी।
आज जब वंदना खेत में अकेले चरी कट रही थी, उसी वक्त जयप्रकाश मौके पर पहुंचा और इसी सिलसिले में कुछ बातचीत होने लगी। इसी दरमियां गुस्साए जयप्रकाश ने फावड़े से हमला कर वंदना को मौत के घाट उतार दिया।