Today Breaking News

गाजीपुर में इंटरमीडिएट छात्र का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने नीचे उतारा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में एक मेधावी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अंकित शर्मा के रूप में हुई है। वह कृष्णकांत शर्मा का पुत्र था।
घटना बुधवार रात की है। अंकित रोजाना की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब उसके पिता कृष्णकांत शर्मा उसे जगाने गए, तो उन्होंने अंकित को पंखे से बेडशीट के सहारे लटका हुआ पाया। उनके शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और फंदा काटकर शव को नीचे उतारा।

अंकित अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। घटना से उसकी मां सरिता देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं।

पूरे गांव में शोक की लहर है। मरदह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष तारावती ने बताया कि मृतक के पिता ने पोस्टमॉर्टम के लिए लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '