Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वैगनआर ट्रक से टकराई, दंपती घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम 4 बजे एक हादसा हुआ। बाराचवर के पास एक्सप्रेसवे के चैनेज 323 पर तेज रफ्तार वैगनआर कार ट्रक से जा टकराई।
हादसे में कार सवार दिल्ली के दंपती घायल हो गए। घायलों की पहचान हेमंत कुमार ईश्वर (45) और उनकी पत्नी के रूप में हुई। वे मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली के हरिनगर में रहते हैं। ग्रामीणों ने कार का दरवाजा तोड़कर दंपती को बाहर निकाला। यूपीडा कर्मियों को सूचना दी गई। एंबुलेंस से घायलों को मऊ सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
बाराचवर पुलिस चौकी प्रभारी ओ.पी. यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पटना पुलिस की मदद से घायल दंपति के परिजनों को सूचना दी गई।

क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी वैगनआर (DL 9CAC9661) को बाहर निकाला गया। हादसे से कुछ देर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
 
 '