Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में ताड़ीघाट-बारा मार्ग की चौड़ाई 16 मीटर होगी, 40 करोड़ की लागत से काम शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में बिहार को जोड़ने वाले 38.600 किलोमीटर लंबे ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124 सी का 40 करोड़ से चौडीकरण, विशेष मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
इस मार्ग की चौड़ाई दोनों तरफ एक-एक मीटर बढ़ाई जाएगी। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि मशीनों से गड्ढा खोदकर ब्लास्ट डालने का काम चल रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त स्लैब को ड्रिल मशीन से तोड़ा जा रहा है। इसके बाद नए तरीके से सीसी ढलाई होगी।

कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए एनएच ने बैरिकेड लगाकर मार्ग को जगह जगह वन-वे कर दिया है।ताकि चल रहे काम में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो सके,हाईवे की मौजूदा चौड़ाई 14 मीटर है, जो बढ़कर 16 मीटर हो जाएगी। इससे वाहनों का आवागमन सुरक्षित एवं सुगम होगा और जाम की समस्या भी दूर होगी।
इस मार्ग से बिहार, बंगाल, कोलकाता, आसाम, नेपाल, गोरखपुर, बलिया और वाराणसी आदि अन्य जगहों के लिए रोजाना करीब पांच हजार से अधिक छोटे बडे खाली,लोडेड वाहन गुजरते हैं। 2023 में नेशनल हाईवे डिवीजन वाराणसी ने मार्ग के विकास के लिए एमओआरटीएच को 40 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। मंत्रालय ने नवंबर 2024 में इसे मंजूरी दी।

2016 में 245 करोड़ की लागत से इस मार्ग का निर्माण सीसी तकनीक से शुरू हुआ था। यह 2019 में पूरा हुआ। जिसके बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया था।


अधिशासी अभियंता मृत्युंजय यादव ने बताया कि 40 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत हाईवे का चौडीकरण, विशेष मरम्मत आदि नए काम शुरू हो गये है,इसके बाद हाईवे और अधिक सुगम व सुरक्षित हो जाएगा।
 
 '