गाजीपुर में गिट्टी लदा ट्रेलर पलटा, ड्राइवर को आई झपकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अकटही में रात करीब 12:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बनारस से छपरा जा रहा गिट्टी लदा ट्रेलर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया।
घटना सोनू यादव के घर के पास हुई। मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर का चक्का पूरी तरह ऊपर की तरफ हो गया।
ड्राइवर ने बताया कि सामने से एक ट्रक आ रहा था। उस समय उसे झपकी आ रही थी। ट्रक को बचाने की कोशिश में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी ने केबिन का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर को काफी नुकसान पहुंचा है।