Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में बालू लदा ट्रेलर पेड़ से टकराया, बिजली का खंभा टूटा; ड्राइवर-खलासी बचे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा में एक ट्रेलर महुआ के पेड़ से टकरा गया। हादसे में बिजली का खंभा भी टूट गया। ट्रेलर बिहार से बालू लेकर गोरखपुर जा रहा था।
हादसा तब हुआ जब ड्राइवर ने सामने से आ रही छोटी गाड़ी को बचाने के लिए डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर को काफी नुकसान पहुंचा।

ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर ड्राइवर और खलासी को ट्रेलर से बाहर निकाला। ड्राइवर को हाथ और पैर में मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय प्रशासन मार्ग को सुचारू करने में जुटा है।
 
 '