महिला सिपाही से गैंगरेप...दरोगा और उसके दोस्त ने नशीला जूस पिलाकर की दरिंदगी; Video भी बनाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा में महिला सिपाही के साथ दरोगा और उसके साथी ने गैंगरेप किया। सिपाही का आरोप है कि दरोगा ने उसे फार्म हाउस में मिलने के लिए बुलाया। वहां नशीला जूस पिलाकर उसके साथ रेप किया और न्यूड वीडियो बना लिए। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित सिपाही को झांसी और मुरादाबाद बुलाया। यहां भी उसके साथ दरिंदगी की।
![]() |
आरोपित दरोगा |
आरोपी दरोगा झांसी के चिरगांव थाने में तैनात है। महिला कॉन्स्टेबल ने जमुनापार थाने में बागपत निवासी दरोगा रविकांत और उसके साथी मुरादाबाद निवासी दीक्षांत के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच झांसी CO सिटी को सौंपी गई है। बहन की शादी में शामिल होने आया था दरोगा जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़त महिला पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल है। महिला ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को मेरी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी पहुंचा था।
उसने लक्ष्मीनगर के अनिल फार्म हाउस में कमरा बुक कराया था। रात में दरोगा ने मुझे फॉर्म हाउस पर बुलाया। यहां नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे जूस पिला दिया। बेहोशी की हालत में मेरे साथ रेप किया। उसने मेरे न्यूड वीडियो बना लिए। उसने किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मुरादाबाद बुलाकर रेप किया, धमकी दी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने मुझे 22 जून 2023 को मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन में बुलाया। यहां भी नशीला जूस पिला दिया। फिर दरोगा और उसके दोस्त ने दीक्षांत शर्मा ने मेरे साथ रेप किया।
मैं 12 जनवरी 2025 को झांसी के चिन्मय हास्पिटल में एक चिकित्सक के यहां दिखाने गई थी। फोन न उठाने पर दरोगा अस्पताल पहुंच गया। वहां उसने मेरे साथ मारपीट की। मेरी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया।
सोमवार को महिला कॉन्स्टेबल जमुनापार थाने पहुंची। पीड़ित ने आरोपी दरोगा और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
झांसी SSP ने दरोगा को सस्पेंड किया SSP झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर रविकांत गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज होने की तस्दीक करने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच CO सिटी को सौंप दी है।