गाजीपुर में मारपीट में छत से गिरी महिला की बीएचयू में मौत, जेठ पर लगे आरोप की बढ़ी धारा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के भटौला गांव में भवन निर्माण को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान एक महिला छत से गिर गई। बुधवार शाम को बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना 8 जून की है। हरिद्वार यादव और उनके भाई राजकुमार के बीच भवन निर्माण को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान हरिद्वार की पत्नी गीता यादव (45) छत की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं।
परिजन गीता को पहले सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गीता के परिवार में पति के अलावा एक विवाहिता पुत्री और दो पुत्र हैं।
सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। गीता की मौत के बाद धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उनके परिजनों से पूछताछ जारी है।