Today Breaking News

गाजीपुर में डंपर से कुचलकर महिला की मौत, शव के साथ रातभर धरने पर बैठे ग्रामीण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भट्ट सराय में एक दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बीती रात ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर डंपर की चपेट में आकर 40 वर्षीय पूनम यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर धरना शुरू कर दिया और पूरी रात मौके पर डटे रहे।
जानकारी के अनुसार, पूनम यादव खेत में अपने पति को खाना देकर घर लौट रही थीं, तभी निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुट गए और डंपर व उसके चालक को पकड़ लिया। साथ ही घटना की सूचना करीमुद्दीनपुर थाने को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में मुहम्मदाबाद के सीओ और कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को बुलाने और मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

पूरी रात ग्रामीण शव के साथ धरने पर बैठे रहे और पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया। बुधवार सुबह एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षित तिवारी मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से बातचीत कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन किसी तरह मानें और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शव ले जाते समय परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे में एक अन्य महिला भी घायल हुई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण मुआवजे को लेकर अड़े हुए थे, लेकिन सुबह समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

 
 '