Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेलर का पहिया महिला के सिर पर चढ़ा, मौत, चालक ट्रेलर छोड़कर फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला को रौंद दिया। जिससे हादसे में कौशल्या देवी ( 35) की मौके पर ही मौत हो गई। करण्डा थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव की रहने वाली कौशल्या देवी शनिवार को अपनी बहन हौसल्या देवी के साथ बुढ़नपुर से अगस्ता पुलिया की तरफ जा रही थी। वह टैम्पो पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी।
इसी दौरान अगस्ता की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिर गई और ट्रेलर का पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।


आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और मृतका के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर को थाने में ले जाकर खड़ी किया है।

थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतका के पति प्यारेलाल आंध्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं।

 
 '