गाजीपुर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर पुलिस ने भीतरी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पौटा गांव निवासी विनोद प्रजापति के रूप में हुई है।
भीतरी पुलिस चौकी इंचार्ज वासुदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहसिनपुर पुलिया पर एक संदिग्ध युवक बैठा है। मुखबिर ने बताया कि युवक के पास अवैध हथियार है और वह किसी का इंतजार कर रहा है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को घेर कर पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 100 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को सैदपुर थाने ले जाकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया।