Today Breaking News

गाजीपुर में धारदार हथियार से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोतवाली पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजवान अली उर्फ मन्टू राईनी के रूप में हुई है। वह तुलसीसागर चुंगी क्षेत्र का रहने वाला है।
मामला तब सामने आया जब श्रीमती शालिनी ने अपने बेटे अंकुश लारेंस पर हमले की शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रिजवान अली के खिलाफ धारा 109(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाली थाना प्रभारी दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विकास भवन चौराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 23 वर्षीय आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
 
 '