बनारस से बहकर आई खाली मोटर बोट, गाजीपुर में नाविकों ने दो नावों की मदद से पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में उफनाती गंगा नदी के तेज बहाव में एक रहस्यमय मोटर बोट का मामला सामने आया है। वाराणसी की तरफ से बहती हुई डबल इंजन वाली यह बोट रविवार को सैदपुर में मिली। बोट में कोई सवार नहीं था।
स्थानीय नाविकों ने बड़ी मुश्किल से इस बोट को काबू में किया। सैदपुर नगर के वार्ड नंबर 15 के निवासी किशन, समर और आकाश निषाद घाट पर बैठे थे। उन्होंने नदी की बीच धार में वाराणसी से गाजीपुर की ओर बहती बोट को देखा।
नाविकों ने तुरंत अपनी नाव से बोट को पकड़ने का प्रयास किया। बोट के भारी वजन के कारण एक नाव से खींचना मुश्किल हो रहा था। इसलिए एक और इंजन वाली नाव मंगवाई गई। दोनों नावों की मदद से मोटर बोट को फुलवरिया कला गांव के पास नदी किनारे लाया गया।
पहले पतली रस्सी से बांधने का प्रयास किया गया, लेकिन वह टूट गई। फिर मोटी रस्सी से जमीन में खूंटा गाड़कर बोट को बांधा गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बोट किसकी है और कहां से बहकर आई है।