गाजीपुर में तेज रफ़्तार अपाचे बाइक की टक्कर से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक अपाचे बाइक की टक्कर से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा इब्राहिमपुर बिजहरा माइनर सड़क पर हुआ। मृतक की पहचान रामजाने वनवासी के रूप में हुई है। रामजाने नसीराबाद, थाना सैदपुर का रहने वाला था।
वह इन दिनों मीरपुर ओड़ासन गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था। हादसे के समय वह पैदल घर लौट रहा था। वह तीन भाइयों और एक बहन में दूसरा बच्चा था। टक्कर के बाद घायल बच्चे को ग्रामीणों ने तुरंत सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़कर भुड़कुंडा पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल डी.पी. सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने धारा 281 व 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजन बेहद दुखी हैं।