गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पर महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला ने जन्मी बच्ची
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी स्टेशन पर एक अनूठी घटना सामने आई। ट्रेन नंबर 14524 में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में हुई, जो अपने पति पंकज कुमार के साथ अंबाला से बरौनी की यात्रा कर रही थी।
गुड़िया कुमारी और पंकज कुमार समस्तीपुर, बिहार के मिश्रवलियां गांव के रहने वाले हैं। वे कोच एस-6 में यात्रा कर रहे थे। शाम 4:55 बजे जब ट्रेन गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंची, पंकज ने रेलवे स्टाफ को अपनी पत्नी की स्थिति के बारे में बताया।
महिला यात्रियों की मदद से गुड़िया को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतारा गया। एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया। प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण महिला यात्रियों ने चादर से पर्दा बनाकर प्लेटफॉर्म पर ही गुड़िया की मदद की। शाम 5:10 बजे एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ।
कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची और मां-बेटी दोनों को आगे के इलाज के लिए पति के साथ गाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया गया। रेलवे स्टाफ और यात्रियों की तत्काल कार्रवाई से मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं।